बोस्टन: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उत्तर अमेरिका के अपने दौरे के दूसरे चरण में वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारत के पास यह गारंटी देने की पूरी काबिलियत है कि विदेशी निवेश सुरक्षित है।
चिदंबरम ने यहां हार्वर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों और अध्यापकों को ‘द राइज ऑफ द ईस्ट इम्प्लीकेशन्स फॉर द ग्लोबल इकोनॉमी’ विषय पर अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास निवेशकों को यह गारंटी देने की पूरी काबिलियत है कि उनके निवेश की सुरक्षा की जाएगी।
भारत को एक व्यवहार्य निवेश गंतव्य के तौर पर पेश करने के उद्देश्य से कनाडा में दो दिन बिताने के बाद चिदंबरम बोस्टन पहुंचे। उन्होंने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाएं विदेशी निवेशकों को आश्वस्त करें कि उनकी पूंजी सुरक्षित रहेगी और सरकारों की ‘मर्जी’ का उन पर कोई असर नहीं होगा।
चिदम्बरम ने कहा, उभरते बाजार को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए रास्ते आसान करने होंगे ताकि उनके मन में यह भावना घर कर जाए कि उनकी पूंजी की अच्छी तरह सुरक्षा हो रही है। उन्होंने कहा, अगर कानूनों में बदलाव से या सरकारों की मर्जी से निवेशकों की पूंजी पर कोई नकारात्मक असर पड़ता है तो वह क्यों निवेश करेंगे। वित्तमंत्री ने कहा, निवेश की सुरक्षा की सबसे अच्छी गारंटी एक स्थिर और लोकतांत्रिक राजनीतिक ढांचा, कानून व्यवस्था में विश्वास और एक पारदर्शी तथा स्वतंत्र कानून प्रणाली होती है। भारत में यह तीनों हैं।