गुड़गांव, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए समर्पित एफडीआई निवेशक आइरियो ने शुक्रवार को दक्षिण गुड़गांव के सोहना में अपनी पहली आवासीय परियोजना ‘आइरियो न्यूस्पार्क’ के शुभारंभ की घोषणा की।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, सेक्टर चार में स्थित यह ग्रुप हाउसिंग डेवलपमेंट उन परियोजनाओं में से पहली है, जो आइरियो ने सोहना में शुरू करने की योजना बनाई है। इस परियोजना में 2/3 बीएचके आवासीय टॉवर होंगे, जिनमें आलीशान आरामदायक और स्पोर्ट्स सुविधाओं के साथ ही कम्युनिटी रिटेल और बड़ा क्लब हाउस भी होगा।
बयान के अनुसार, यह परियोजना देश की उन पहली आवासीय परियोजनाओं में से एक होगी, जहां एक परियोजना स्तर के केंद्रीकृत जल शोधन संयंत्र के जरिये पेयजल की आपूर्ति नल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक केंद्रीकृत ऑटोमैटिक वोल्टेज रेग्युलेटर (एवीआर) चैबीसों घंटे फ्लक्च ुएशन रहित बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करेगा, जिससे इस परियोजना के निवासियों को वोल्टेज घटने-बढ़ने के कारण उनके महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने की कोई आशंका नहीं सताएगी।
बयान के अनुसार, न्यूस्पार्क के निवासियों के पास घर बैठे ही बेहतरीन एंटरटेनमेंट का मौका होगा, क्योंकि यहां सभी मकानों में स्मार्ट टीवी लगे होंगे, जिनमें पहले से ही बिछाए गए कंडुइट्स भी होंगे, जो जरूरत पड़ने पर घर में फाइबर ऑप्टिक केबल लगाना आसान बनाते हैं। फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने से तेज रफ्तार इंटरनेट मिलेगा, जो बिना अटके स्ट्रीमिंग टीवी या इंटरनेट वीडियो चैनल देखने की सुविधा देगा।
बयान में कहा गया है कि करीब 22,000 वर्ग फुट में फैले इसके लग्जरी क्लबहाउस में निवासियों के लिए कई रचनात्मक सुविधाएं होंगी, जैसे इन्फिनिटी स्विमिंग पूल, स्क्वॉश कोर्ट, टेनिस कोर्ट, पूल टेबल, जिम, बैंक्वेट हॉल, टेबल टेनिस, किड्स प्ले एरिया, योग रूम, बास्केटबॉल/बैडमिंटन के लिए मल्टीपर्पज हॉल व अन्य।