झांसी आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय के निर्देश पर उपनिरीक्षक नंदलाल मीणा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामअवतार अपने हमराह पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि एक लड़की घबराई हालत में प्लेटफार्म पर भटक रही है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक बताए गए स्थान पर पहुंचे और लड़की को अपनी सुपुर्दगी में लिया। पकड़ी गई युवती ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सुष्मिता परिहार निवासी जौल खेड़ा जिला बैतूल बताया। पूछताछ में सुष्मिता ने बताया कि उसके परिजनों ने उसकी डांट लगा दी थी, जिससे मायूस होकर वह अपने परिवार को बिना बताए भाग निकली।
युवती से जानकारी लेने के बाद आरपीएफ ने उसके परिजनों से संपर्क किया और परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।