पुलिस के अनुसार, बहादुरगंज सनेहुआ निवासी राकेश राम (20) पुत्र देवचंद राम अपनी चाची विद्या देवी उर्फ बादामी (46) को दवा दिलाने के लिए साइकिल पर बैठाकर स्थानीय कस्बा के चिकित्सक के यहां आ रहा था। वह अपने गांव के गेट के पास ही पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बोलेरो उन दोनों को कुचलते हुए फरार हो गई। कुछ ही देर बाद चाची व भतीजे की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कासिमाबाद बहादुरगंज मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष हरेराम मौर्या मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।