भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अगले शिक्षा सत्र से सरकारी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों (प्रोफेसर) के तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए नई स्थानांतरण नीति बनाई जाए, यह निर्देश शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता ने समीक्षा बैठक में शुक्रवार को कहा कि शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीडा अधिकारी एवं लाइब्रेरियन के स्थानांतरण अगले वर्ष से ऑनलाइन होंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता ने शासकीय कार्यो में लापरवाही पर ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डा.क़े एस़ सेंगर को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही गुप्ता ने न्यायालयों में लंबित स्थानांतरण संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा की।
गुप्ता ने उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के विदेशों में होने वाले सेमिनार और कार्यशाला में शामिल होने के संबंध में स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन अनुमति इस संबंध में नीति बनने के बाद ही दी जाएगी। इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा क़े क़े सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।