इन गाड़ियों की संरचना में साधारण श्रेणी के 4, शयनयान के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस निर्णय के तहत 08103 छपरा-टाटानगर विशेष गाड़ी 15 नवंबर दिन रविवार को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, दूसरे दिन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, जयचंदी पहाड़, अनारा, पुरुलिया, चांडिल स्टेशनों पर रुकते हुए टाटानगर 15.40 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 08104 टाटानगर-छपरा विशेष गाड़ी 15 नवंबर को टाटानगर से 5.05 बजे प्रस्थान कर चांडिल, पुरुलिया, अनारा, जयचंदी पहाड़ा, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 21 बजे पहुंचेगी।