सिंगापुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स का फाइनल मुकाबला पेट्रा क्वितोवा और एगनिस्का राडवांस्का के बीच रविवार को खेला जाएगा।
क्वितोवा ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रूस की मारिया शारापोवा को 6-3, 7-6 से हराया।
मैच के बाद क्वितोवा ने कहा, “मैंने इस परिणाम की आशा नहीं की थी। सच कह रही हूं। मैं तो सेमीफाइनल में ही पहुंचकर हैरान थी। दो मैच हारने के बाद मेरे लिए कोई उम्मीद नहीं बची थी लेकिन अब मैं फाइनल में हूं और एक कठिन मैच की उम्मीद कर रही हूं।”
दूसरी ओर, राडवांस्का ने पहले सेमीफाइनल में गार्बिन मुरुगुजा को 6-7(5), 6-3, 7-5 से हराया।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करने वाली आठ महिला खिलाड़ी हिस्सा लेती हैं। इसके साथ टेनिस सत्र की समाप्ति होती है।