हथियारों से लैस बदमाशों ने 24 अक्टूबर को बागपत बाईपास चैपला फ्लाईओवर के नीचे से नई मण्डी से दाल व्यापारी सुशील कुमार को कार सहित अगवा कर लिया और 11 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने कार में घुमाने के बाद एनएच 58 स्थित बिग बाईट के पास सुशील कोछोड़कर फरार हो गए थे।
इस मामले की जांच में लगी पुलिस और की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लूट में शामिल पांच बदमाशों को पूठा रोड से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सुरेन्द्र राणा, आकिल, हाशिम उर्फ शाहिल, नितिन व महेश के रुप में हुई।
पुलिस ने इनके पास से 11 लाख में से 7 लाख 4 हजार रुपये के साथ घटना में प्रयुक्त एक कार, एक बाईक व दो पिस्टल, तीन तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। लेकिन अभी भी इनका एक साथी फरार बताया जा रहा है, जिसके पास और पैसे हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस की माने तो सुरेन्द्र राणा इस गिरोह का सरगना है, और पूर्व में भी दिल्ली गाजियबाद सहित कई जिलों से जेल जा चुका है।