नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने शनिवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया, वहीं दूसरी ओर आयोजन स्थल के पास भारतीय युवक कांग्रेस ने भारत विरोधी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के पटेल के कदम के बारे में होर्डिग्स लगाए।
युवक कांग्रेस द्वारा इंडिया गेट गोल चक्कर पर लगाए गए एक होर्डिग्स पर लिखा है, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को बार-बार सलाम, जिन्होंने देश को एकजुट किया और भारत विरोधी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया।”
युवक कांग्रेस ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी होर्डिग्स लगाए हैं। इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी थी।
आरएसएस पर सरदार पटेल द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से संबंधित होर्डिग्स पर उन सभी की नजर आसानी से पड़ रही थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेकर उस इलाके से गुजर रहे थे।
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड कस्बे में हुआ था। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में एक प्रमुख भूमिका निभाई और उसके बाद देश को एकजुट करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस बीच युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पर्याप्त कार्यक्रम न दिखाने को लेकर यहां दूरदर्शन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।