देहरादून। सनातन धर्म अपनाने से ही जीवन सफल हो सकता है। उत्तर भारत सनातन धर्म के प्रमुख प्रचारक और राजस्थान साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत स्वामी वीरेंद्रानंद गिरी ने श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में यह बात कही।
महंत गिरी ने बताया कि पहले साधु-संत शहर से बाहर आश्रम बनाकर घास-फूस की कुटिया में निवास कर सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति का प्रचार करते थे। उनका हृदय परिवर्तन देखकर ही श्रद्धालु उनका अनुकरण करते थे परंतु आज का साधु समाज आधुनिक सुविधाओं की ओर भाग रहा है, इसलिए जनता उन पर विश्वास नहीं करती। मनुष्य को वेद-शास्त्रों के बताए मार्ग पर चलने से ही सुख मिल सकता है। सभा के प्रधान रामानंद अग्रवाल ने सबका आभार जताया।