सियोल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी का सम्मेलन अगले साल मई में होगा। आखिरी बार वर्कर्स पार्टी का सम्मेलन 36 साल पहले हुआ था।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के हवाले से द कोरियन हेराल्ड ने बताया है कि पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनैतिक ब्यूरो ने अगले साल मई में पार्टी की सातवीं कांग्रेस बुलाने का फैसला किया है।
यह अक्टूबर 1980 में हुई पार्टी की छठी कांग्रेस और 2011 के अंत में किम जोंग-युन के सत्ता संभालने के बाद पार्टी की पहली कांग्रेस होगी।
पार्टी के राजनैतिक ब्यूरो ने कहा है, “हमें एक खुशहाल समाजवादी राष्ट्र के निर्माण के लिए एक भारी लेकिन पवित्र काम अंजाम देने के लिए मिला है।”
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिओंग जून-ही ने कहा, “सरकार उत्तर कोरिया के फैसले पर करीबी निगाह रखे हुए है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर कोरिया ने यह फैसला अपने आंतरिक मामलों और विदेशी संबंधों के मद्देनजर लिया है।”
विशेषज्ञों का कहना है कि कांग्रेस का आयोजन मौजूदा शासक किम युग की शुरुआत के लिए हो सकता है। यह भी हो सकता है कि उत्तर कोरियाई नेता नई नीतियों का ऐलान करें और सत्ता पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पार्टी में फेरबदल करें।