राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के उप प्रमुख वांग पीअन ने शुक्रवार को कहा, “ऐसी संभावना है कि एक बच्चा नीति में संशोधन किए जाने से अगले कुछ वर्षो में जन्म दर बढ़कर एक निश्चित सीमा तक पहुंच जाएगी और उस अवधि में जन्म लेने वालों की संख्या दो करोड़ से भी अधिक हो सकती है।”
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को एक अहम बैठक के बाद घोषणा की कि देश अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा नीति को खत्म करेगा और दंपत्तियों को दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत देगा।
वांग ने कहा कि एक बच्चा नीति में संशोधन के बाद करीब नौ करोड़ युगल दूसरे बच्चे को दुनिया में ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से करीब 60 फीसदी महिलाओं की उम्र 35 साल या उससे अधिक है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, 2014 के आखिर में चीन की आबादी 1.368 अरब थी।