Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » गुआंतानामो जेल से ब्रिटिश कैदी रिहा (लीड-1)

गुआंतानामो जेल से ब्रिटिश कैदी रिहा (लीड-1)

लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुआंतानामो खाड़ी जेल में बंद आखिरी ब्रिटिश बाशिंदे को 13 साल की सजा के बाद रिहा कर दिया गया है। वह ब्रिटेन लौट रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलीप हेमंड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेमंड ने कहा कि शेकर आमेर (46) अमेरिका के इस सैन्य ठिकाने से रिहा हो गए हैं और आज (शुक्रवार) देर शाम पहुंचेंगे।

सऊदी अरब के नागरिक आमेर साल 2002 से ही क्यूबा की सैन्य जेल में कैद थे, लेकिन न तो उन्हें आरोपी बनाया गया था और न ही उनके खिलाफ सुनवाई हुई।

उन्हें अफगानिस्तान में साल 2001 में बंदी बनाया गया था। अमेरिकी अधिकारियों उन पर तालिबान लड़ाकों के एक गुट का नेतृत्व करने और मारे जा चुके अल कायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से मुलाकात करने का आरोप लगाया था।

लेकिन, आमेर इस बात पर अड़े रहे कि वह अफगानिस्तान में अपने परिवार के साथ चैरिटी के काम के लिए थे।

साल 2007 से लेकर अब तक दो बार उनकी रिहाई को मंजूरी दी गई। एक बार पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने और दूसरी बार मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें रिहा करने पर सहमति जताई।

चार बच्चों के पिता आमेर को ब्रिटेन में अनिश्चितकाल तक रहने की अनुमति है, क्योंकि उनकी पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं।

‘वी स्टैंड विद शेकर’ अभियान के सह निदेशक एंडी वर्थिगटन ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि आमेर की ‘लंबी व अस्वीकार्य अग्निपरीक्षा’ खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा, “हम आशा करते हैं कि वापस लौटने पर ब्रिटिश अधिकारी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे और उन्हें लंदन में अपने परिवार के साथ पुन: जीवन बिताने के लिए मनोवैज्ञानिक व चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।”

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी रिहाई बड़ी खबर है और उनके परिवार को बेहद बधाई।

उनकी रिहाई की ब्रिटिश सरकार ने पिछले महीने पुष्टि की थी, तब उनकी बेटी जोहिना (17) ने ट्वीट कर कहा था, “हमें विश्वास नहीं हो रहा, हम अपने पिता को 14 साल बाद एक बार फिर देख सकेंगे।”

गुआंतानामो जेल से ब्रिटिश कैदी रिहा (लीड-1) Reviewed by on . लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुआंतानामो खाड़ी जेल में बंद आखिरी ब्रिटिश बाशिंदे को 13 साल की सजा के बाद रिहा कर दिया गया है। वह ब्रिटेन लौट रहे हैं। ब्रिटेन के व लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुआंतानामो खाड़ी जेल में बंद आखिरी ब्रिटिश बाशिंदे को 13 साल की सजा के बाद रिहा कर दिया गया है। वह ब्रिटेन लौट रहे हैं। ब्रिटेन के व Rating:
scroll to top