बैंकॉक, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत-चान-ओचा ने घाटे को कम करने के लिए राज्य उद्यमों से कार्यकारियों के वेतन को कम करने की सिफारिश की है।
बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयुत ने बुधवार को कहा कि राज्य उद्यम प्रभावहीन हैं और कर्ज में डूबे हैं। यह एक राष्ट्रीय समस्या है, जिसका निपटारा किया जाना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उन्हें दुरुस्त कर दूंगा। हर संगठन बड़ी संख्या में लोगों की सेवा लेती है, लेकिन जब उन्होंने समयपूर्व सेवानिवृत्ति प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए तब केवल निचले स्तर के कार्यकारी ही बाहर निकले, ऊंचे दर्जे के नहीं। “
प्रयुत के मुताबिक, कुछ राज्य उद्यम कार्यकारियों की प्रति माह आय लगभग 5,623 डॉलर है लेकिन उनके पास करने के लिए कोई काम नहीं है।
प्रयुत ने कहा कि कुछ राज्य उद्यमों की आय अच्छी है लेकिन वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं। थाई एयरवेज भी उनमें से एक है।
प्रयुत के मुताबिक, “थाई एयरवेज ने सुधार के काफी प्रयास किए हैं, लेकिन वह घाटे की भरपाई करने में अब भी असमर्थ है।”
थाई प्रधानमंत्री का मानना है कि राष्ट्रीय उड़ान सेवा ने अधिकारिक स्तर पर समस्याओं को नजरअंदाज करके उड़ानों के संचालन पर ज्यादा ध्यान दिया।