इस्लामाबाद/काबुल, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर एजेंसी के निकट अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में एक अमेरिकी ड्रोन के हमले में कम से कम तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह के स्वयंभू सदस्य बताए जा रहे हैं।
डॉन की रपट के मुताबिक, सुरक्षा स्रोतों ने कहा कि ड्रोन ने नाजयान जिले में आतंकवादियों के एक परिसर पर हमला किया, जिसमें तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
इसी इलाके में इसी तरह के एक और हमले में 23 अक्टूबर को आईएस के कम से कम 16 संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने की खबर मिली थी।