काठमांडू, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल में बीते महीने लागू हुए नए संविधान के नियमों के तहत नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसका परिणाम शाम तक आ जाने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान पूर्वाह्न् 11 बजे संसद भवन में शुरू हुआ, जिसके नतीजे शाम तक आने की उम्मीद है।
नेपाल में राष्ट्रपति पद की दौड़ में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की उपाध्यक्ष विद्या देवी भंडारी, नेपाली कांग्रेस के नेता कुल बहादुर गुरुं ग हैं।
नेपाल के इतिहास में किसी महिला नेता ने पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। भंडारी और गुरुं ग ने मंगलवार को इस पद के लिए नामांकन किया था।
इस पद के लिए भंडारी (54) को जहां तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी-नेपाल और अन्य पार्टियों का समर्थन प्राप्त है, वहीं गुरुं ग को किसी भी राजनीतिक पार्टी से समर्थन का वादा नहीं मिला।
संसद सचिवालय के अनुसार, मतगणना दोपहर दो बजे शुरू होगी और परिणामों की घोषणा शाम को होगी।