पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार से घबराकर सांप्रदायिक आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए झूठ फैला रहे हैं।
लालू ने पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “बिहार चुनाव में अपनी हार से घबराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिगत राजनीति पर उतर आए हैं।”
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए प्रधानमंत्री अब दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देने की साजिश के बारे में झूठ फैला रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर संविधान का ज्ञान नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “यदि प्रधानमंत्री को संविधान का थोड़ा भी ज्ञान होता तो वह इस तरह की बातें नहीं करते। मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है।”
उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान संविधान में ही नहीं है और सर्वोच्च न्यायालय का भी फैसला है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता।
लालू ने महागठबंधन की आंधी चलने का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं को यहां से पैदल भागना पड़ेगा।