चीन के राष्ट्रपति ली केकियांग ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र के अध्यक्ष मोगेंस लिक्टॉफ्ट के साथ हुई मुलाकात में यह वादा करते हुए कहा कि समझौता व्यापक, संतुलित व मजबूत तथा सामूहिक सिद्धांतों पर आधारित, लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों वाला होना चाहिए।
वहीं, लिक्टॉफ्ट ने विश्व शांति, वैश्विक विकास प्रचार और स्वयं को विकास के एजेंडे के अनुकूल ढालने की दिशा में चीन के प्रयासों को सराहा। उन्होंने आशा जताई है कि चीन जलवायु परिवर्तन सहित अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अपनी सकारात्मक भूमिका जारी रखेगा।
केकियांग ने कहा कि चीन 2030 के सतत विकास के एजेंडे को पूरा करने के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर काम को तैयार है।
2030 के एजेंडे में साल 2030 तक गरीबी उन्मूलन के लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार करना, असमानता एवं अन्याय से लड़ना और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटना शामिल है। इस एजेंडे को सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं ने अपनाया था।