पटना, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई दिग्ग्जों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इनके साथ उनकी पुत्री और पिछले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी रही मीसा भारती और इस चुनाव में महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी और लालू के पुत्र तेजप्रताप यादव भी मतदान केन्द्र साथ आए और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लालू के दूसरे पुत्र और राघोपुर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया।
इस मौके पर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने सभी लोगों से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कुम्हरार स्थित एक मतदान केन्द्र पर तथा केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पूरे परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।