इंदौर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान से अपने वतन लौटी गीता मंगलवार को विमान से इंदौर पहुंची जहा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उसकी अगवानी की। गीता को हवाई अड्डे से मूक बधिर संस्थान ले जाया गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा गीता को इंदौर भेजने के ऐलान के बाद से यहां के लोग और मूक बधिर बच्चे उनके स्वागत को लेकर खासे उत्साहित थे। मंगलवार को गीता केंद्रीय सामाजिक न्याय और कल्याण मंत्री थावर चंद गहलोत के साथ इंदौर पहुंची। हवाई अड्डे पर मौजूद महापौर मालिनी गोड और विधायक अर्चना चिटनीस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
इस मौके पर महापौर गोड ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गीता हमारे परिवार की सदस्य है और उसे उसी तरह यहां के मूक बधिर संस्थान में रखा जाएगा।
गीता से इंदौर के मूक बधिर के बच्चे बीते एक पखवाड़े में कई बार स्काईप के जरिए इशारों के जरिए संवाद कर चुके है, अब उन्हें उसके आने का इंतजार है। मूक बधिर बच्चों ने गीता के स्वागत के लिए तरह-तरह से तैयारी कर रखी है।