बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के युवा गोल्फ खिलाड़ी एस. चिक्का अपने इंडिया मास्टर्स खिताब का बचाव करने के प्रति आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
बुधवार से शुरू हो रहे इंडिया मास्टर्स के दूसरे संस्करण में चिक्का ऊंचे मनोबल के साथ उतरेंगे।
चिक्का ने तीन सप्ताह पहले चीनी ताइपे में हुए टूर्नामेंट प्लेयर्स चैम्पियनसिफ (टीपीसी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया था।
चिक्का को पूरा भरोसा है कि जब वह एशियन डेवलपमेंट टूर के 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स में हिस्सा लेने के लिए घरेलू ईगलटन द गोल्फ विलेज कोर्स पर लौटेंगे तो वह पिछले साल का अपना प्रदर्शन फिर से दोहराएंगे।
चिक्का ने कहा, “मैं अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। तीन सप्ताह पहले ही मैंने एशियन टूर में पहली बार संयुक्त रूप से 10वां स्थान हासिल किया। मैं अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलूंगा और उसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।”
उन्होंने कहा, “अभी मुझे अपने खेल पर पूरा भरोसा है और मेरा मानना है कि अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैं पूरी तरह फॉर्म में हूं।”
चिक्का के अलावा टूर्नामेंट में भारत के अन्य प्रमुख दावेदारों में खनिल जोशी, राशिद खान, राहिल गंगजी, दिग्विजय सिंह, हिम्मत राय और चिराग कुमार शामिल हैं।