पणजी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में दिग्गज अभिनेता-निर्देशक शशि कपूर की आठ महत्वपूर्ण फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म महोत्सव का आगाज आगामी फिल्म ‘जुनून’ से होगा।
बेनेगल ने अपने एक बयान में कहा, “शशि अपने समय के बड़े सितारों में से एक थे। वह शूटिंग के समय सेट पर हमेशा अपने संवादों के साथ तैयार रहते थे।”
निर्देशक श्याम बेनेगल ने शशि कपूर के साथ ‘कलयुग’ और ‘जुनून’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
उन्होंने कहा, “वह मेरी ‘कलयुग’ और ‘जुनून’ जैसी फिल्म के निर्माता थे और मैं यह कहे बिना नहीं रह सकता कि वे सर्वश्रेष्ठ निर्माताओं में से एक थे।”
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज ‘जुनून’ फिल्म से होगा। इसके बाद ‘न्यू देहली’ ‘टाइम्स'(1986), ‘उत्सव’ (1984), ‘इन कस्टडी’ (1993), ‘कलयुग’ (1981), ‘दीवार'(1975), ‘शेक्सपियर वल्लाह’ (1965) और ‘द हाउसहोल्डर’ (1963) जैसी फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
फिल्म महोत्सव निदेशालय के निदेशक सी. सेंथिल राजन ने कहा, “विशेष पुरानी फिल्मों से शशि कपूर के अभिनय विभिन्न रंगों को दर्शाया जाएगा।”
फिल्म महोत्सव निदेशालय और गोवा की एंटरटेनमेंट सोसायटी की साझेदारी में फिल्म महोत्सव की शुरुआत 20 नवंबर से होगी।