मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.52 अंकों की गिरावट के साथ 27,253.44 पर और निफ्टी 27.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,232.90 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.90 अंकों की गिरावट के साथ 27,291.06 पर खुला और 108.52 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 27,253.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,296.30 के ऊपरी और 27,209.52 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,230.35 पर खुला और 27.65 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 8,232.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,241.95 के ऊपरी और 8,217.05 के निचले स्तर को छुआ।
हालांकि, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 17.42 अंकों की तेजी के साथ 11,098.05 पर और स्मॉलकैप 17 अंकों की तेजी के साथ 11,453.88 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों- वाहन (0.38 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.70 फीसदी), तेल एवं गैस (0.66 फीसदी), धातु (0.48 फीसदी) और बिजली (0.27 फीसदी)।