वांग का यह बयान दक्षिण चीन सागर की विवादित सीमा रेखा में चीन द्वारा निर्मित कृत्रिम द्वीपों के नजदीक मंगलवार तड़के अमेरिकी नौसेना जहाज द्वारा गश्त लगाने के बाद आया है।
वांग ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। यदि यह सच है तो हम अमेरिका को सलाह देंगे कि वह इस संदर्भ में कुछ भी करने से पहले दो बार सोचे। “
उन्होंने अमेरिका से अविवेकपूर्ण तरीके से काम नहीं करने और मुसीबत मोल नहीं लेने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि चीन दक्षिण और पूर्वी चीन सागरों के अधिकतर हिस्से पर अपना दावा करता है। दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देश दक्षिण चीन सागर के स्प्रैटली द्वीपों, पारासेल द्वीपों और स्कारबोरो शाओल द्वीपों पर अपना दावा करते हैं।