Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अब शिवराज करेंगे रेडियो के जरिए किसानों से बात | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » भारत » अब शिवराज करेंगे रेडियो के जरिए किसानों से बात

अब शिवराज करेंगे रेडियो के जरिए किसानों से बात

भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनका हाल जानेंगे। वह रेडियो के जरिए प्रदेशवासियों से बात करने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के तीसरे नेता हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ‘रमन की गोठ’ के जरिए आमजन से बात करते आ रहे हैं।

जनसंपर्क विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी और मंगलवार को तमाम समाचार पत्रों में प्रकाशित बड़े-बड़े इश्तहारों के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आकाशवाणी केन्द्र (भोपाल) के माध्यम से 28 अक्टूबर को किसानों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम शाम छह से सात बजे तक विविध भारती सहित राज्य के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा।

‘मुख्यमंत्री की बात किसानों के साथ’ नामक इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से किसान सीधे बात कर सकेंगे। मुख्यमंत्री से बात भोपाल के आकाशवाणी केंद्र के दूरभाष क्रमांक 2660902 और 2660903 पर की जा सकेगी। भोपाल के बाहर के किसान भोपाल का एसटीडी कोड 0755 लगाकर बात कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सूखा प्रभावित किसानों की हरसंभव मदद करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री स्वयं किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी किसानों के बीच जाकर खेती की जानकारी ले रहे हैं। राज्य सरकार ने किसानों के लिए राहत की कई घोषणाएं भी की हैं।

अब शिवराज करेंगे रेडियो के जरिए किसानों से बात Reviewed by on . भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनका हाल जानेंगे। वह रेडियो के भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनका हाल जानेंगे। वह रेडियो के Rating:
scroll to top