जिम्बाब्वे पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट अथॉरिटी की प्रवक्ता कैरोलीन वाशाया मोया ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हांथी दांत तस्करी के मामले में तीन स्थानीय और एक माली के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए हांथी दांत सिंगापुर को तस्करी किए जाने वाले थे।
उन्होंने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि हमारा प्रशासन तस्करी के लिए जा रहे सामान पकड़ने में सफल रहा है।”
हवांगे नेशनल पार्क के कुछ अधिकारी हाल ही में तस्करी के लिए ले जा रहे हांथी दांत के साथ गिरफ्तार किए गए थे, हालांकि तब जब्त किए गए हांथी दांत की मात्र का खुलासा नहीं किया गया था।
वाशायो मोयो के अनुसार जिम्बाब्वे में हांथी दांत की तस्करी के मामले में पहली बार किसी नेशनल पार्क के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।
जिम्बाब्वे में अफ्रीकी हाथियों के घने प्रवास वाले आखिरी कुछ जगहें बची हुई हैं, जिनमें अनुमानत: एक लाख हाथियों की आबादी निवास करती है।