गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहाटी और शिलांग की मेजबानी में अगले वर्ष छह से 16 फरवरी के बीच दक्षिण एशियन महासंघ (सैफ) खेलों के आयोजन की घोषणा कर दी।
गोगोई ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता के साथ रविवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
गोगोई ने कहा कि चूंकि सैफ गेम्स के आयोजन का मुख्य कार्यभार केंद्र सरकार संभालेगी, ऐसे में असम सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ सुविधा मुहैया करने वाले की रहेगी।
उन्होंने कहा कि सैफ खेलों की 23 स्पर्धाओं में तकरीबन 4,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे तथा अधिकांश स्पर्धाएं गुवाहाटी में ही आयोजित होंगी।
मेहता ने कहा, “असम इससे पहले राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन कर चुका है और असम ओलम्पिक संघ (एओए) के साथ असम की मेजबानी में सैफ खेलों का आयोजन आईओए के लिए सम्मान की बात है। हम खेलों के दौरान सुरक्षा के मुद्दे को जल्द ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “आईओए को असम में सैफ खेलों के आयोजन की केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है।”
मेहता ने बताया कि सैफ खेलों के दौरान गुवाहाटी में 17 स्पर्धाएं खेली जाएंगी, जबकि छह स्पर्धाएं मेघालय की राजधानी शीलांग में आयोजित होंगी।
टूर्नामेंट में कुल आठ देशों, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, भारत, पाकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।