पुणे, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुरव राजा, रंजीत विराली मुरुगेसन और प्रजनेश गुन्नेस्वरन ने 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले केपीआईटी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया।
तीनों खिलाड़ियों ने रविवार को बालेवाडी टेनिस कॉम्प्लेक्स में हुए पुरुष एकल वर्ग के अंतिम चरण के मुकाबले के बाद मुख्य दौर में प्रवेश करने में सफलता पाई।
क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में पुरव ने दूसरे वरीय साइप्रस के खिलाड़ी पेट्रोस क्रिसोकोस को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।
तीसरे वरीय रंजीत भी पांचवें वरीय सिद्धार्थ रावत को 6-7(5), 6-4, 6-3 से हराकर मेन ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे, जबकि छठे वरीय प्रजनेश ने चौथे वरीय मोहित मयूर जयप्रकाश को 7-5, 6-4 से हरा दिया।
शीर्ष वरीय उजबेकिस्तान के तेमूर इस्माइलोव क्वालीफाइंग के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी रहे। उन्होंने निक्की कालियांदा पूनाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।