मनाली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मनाली से जम्मू एवं कश्मीर के लेह को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार सुबह बर्फबारी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) के 38 कार्य दल के एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “बर्फबारी के बाद वाहनों के लिए मनाली और लेह के बीच यातायात को बंद कर दिया गया है।”
जीआरईएफ सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक खंड है, जो देश में महत्वपूर्ण राजमार्गो का प्रबंधन करता है।
अधिकारी ने कहा कि पूरे 475 किमी के रास्ते को फिर से खोलने का काम जारी है और अगले दो-तीन दिनों में राजमार्ग को फिर से खोल दिया जाएगा।
मनाली-लेह राजमार्ग रोहतांग दर्रा, बड़ालाचा दर्रा, लचलुंगला दर्रा और तंगलंगला से होकर गुजरता है। यह मार्ग लद्दाख में सशस्त्र बलों की आवाजाही और उनतक सामानों की आपूर्ति के लिए बेहद अहम है।
इसी तरह लाहौल एवं स्पीति घाटियों को जोड़ने वाला कुंजुम दर्रा भी रातभर की बर्फबारी के बाद से निषिद्ध है।