इस नौका में 163 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे। यह नौका शाम सात बजे (स्थानीय समयानुसार) से कुछ ही समय पहले लांताऊ द्वीप के पास पानी के भीतर एक अज्ञात वस्तु से टकरा गई।
घायलों को नौका से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में से पांच की हालत नाजुक है, जबकि आठ गंभीर हैं, 41 की हालत स्थिर है, जबकि बाकी लोगों को मामूली चोट लगी है। उन्हें इलाज के बाद सोमवार सुबह घर भेज दिया गया।
नौका में सवार यात्रियों ने हादसे के भयावह दृश्यों को बयां करते हुए कहा कि कुछ का खून बह रहा था, जबकि कुछ लोगों के चेहरे, बाजुओं और पैरों पर चोट लगी थी।
हांगकांग के परिवहन एवं आवास सचिव एंथनी च्यूंग और खाद्य एवं स्वास्थ्य सचिव को विंग-मैन ने हांगकांग अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा।
च्यूंग ने इस दुर्घटना में लोगों के घायल होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नौपरिवहन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।