काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सुरक्षा अभियान के दौरान पिछले चार दिनों में कम से कम 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को पुलिस के हवाले से कहा कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए बाबा जी, मलगीर, लोइमांडा, सहवाल, सिस्तानी और नहर-ए-सराज इलाके अभियान शुरू किया गया।
पुलिस ने हालांकि सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने की बात पर कुछ नहीं कहा है।
हेलमंड प्रांत के कुछ हिस्सों में तालिबान आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में सरकार के समक्ष चुनौती पेश की है। तालिबान ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।