सियोल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रमों पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। शनिवार को यह जानकारी मीडिया को दी गई।
समाचार पत्र ‘द कोरिया हेराल्ड’ ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से बताया कि कार्टर दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री हान मिन-कू के साथ वार्षिक सुरक्षा वार्ता में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया जा रहे हैं। इस बैठक को सुरक्षा सलाहकार बैठक भी कहा जाता है।
कार्टर ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया की अन्य गतिविधियों का भी उल्लेख किया, जिसमें नौसैनिक और दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) शामिल हैं।
कार्टर ने कहा, “हम हमेशा ही उत्तर कोरिया की गतिविधियों और उसके उकसाने वाले व्यवहार को लेकर चिंतित रहते हैं।”
कार्टर ने कहा कि उनकी इस यात्रा में डीएमजेड का दौरा भी शामिल है लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।