जोहांसबर्ग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के व्यवसायी और फीफा की नस्लवाद निरोधक समिति के सालहाकार टोक्यो सेक्सवैल ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने की इच्छा जताई है।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर जारी खबर के मुताबिक ं दक्षिण अ्रफीका एसोसिएशन ने भी सैक्सवैल के इस फैसेले में उनका साथ देने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव अगले वर्ष 26 फरवरी को होना है, जिसके लिए दावेदारी करने की अंतिम समयसीमा सोमवार तक है।
सेक्सवैल दक्षिण अफ्रीका विश्व कप-2010 की संयोजक समिती का हिस्सा भी रह चुके हैं।
नए दावेदार सेक्सवैल को पहले से ही चुनावी मैदान में मौजूद जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के डेविड नैकहिड, यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी और फीफा के पूर्व अधिकारी जेरोम शैम्पेन का सामना करना होगा।
फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर और प्लाटिनी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इसी महीने 90 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है और स्विस अधिकारियों ने उनके खिलाफ 13.5 लाख पाउंड के भुगतान गड़बड़ी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।