Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘अमेरिकन आइडल’ सबसे भयानक : अंडरवुड

‘अमेरिकन आइडल’ सबसे भयानक : अंडरवुड

लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैरी अंडरवुड का कहना है कि उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत ‘अमेरिकन आइडल’ से की। तब वह आत्मविश्वास से भरी थीं और यह रियलिटी शो उनके लिए भयावह था।

यूएसमैगजीन डॉट कॉम के मुताबिक, 32 वर्षीया अंडरवुड केवल 22 वर्ष की थीं जब उन्होंने 2005 में गायन प्रतियोगिता का चौथा संस्करण जीता था, लेकिन वह उनके लिए भयानक था।

अंडरवुड ने परेड पत्रिका को बताया, “आइडल शायद सबसे भयावह था, क्योंकि मैं इससे पहले अपने पैतृक शहर से कभी दूर नहीं रही थी।”

अंडरवुड के मुताबिक, “मैं लॉस एंजेलिस में थी। वह मेरी पहली विमान यात्रा थी जब मैं अकेली लॉस एंजेलिस जा रही थी।”

उन्होंने कहा, “मैंने अपने दिमाग में यही विचार रखा कि अगर इससे और कुछ न हो तो भी मुझे इसमें सबसे मजेदार चीजें करने का मौका मिलेगा। मुझे इसमें मजा अएगा और मैं जितना हो सकेगा उतने पैसे बचाऊंगी, स्कूल पूरा करूंगी और मुझे एक सही नौकरी मिल जाएगी। मेरी सोच व्यावहारिक है और मैं खुद को कभी यह सोचने नहीं दूंगी कि हर बार सब कुछ ठीक होगा।”

‘अमेरिकन आइडल’ सबसे भयानक : अंडरवुड Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैरी अंडरवुड का कहना है कि उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत 'अमेरिकन आइडल' से की। तब वह आत्मविश्वास से भरी थीं और यह रियलिट लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैरी अंडरवुड का कहना है कि उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत 'अमेरिकन आइडल' से की। तब वह आत्मविश्वास से भरी थीं और यह रियलिट Rating:
scroll to top