काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के एक अस्पताल पर इस महीने की शुरुआत में हुए हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
अमेरिकी सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमला किया था, लेकिन यह गलती से एक अस्पताल पर हुआ, जिसका संचालन युद्धग्रस्त क्षेत्रों में घायलों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘डॉक्टर्स विदाउट बार्डर’ (एनएसएफ) की ओर से किया जाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, एमएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हमले में मरने वालों की कुल संख्या 30 हो गई है। इससे पहले मरने वालों की संख्या 22 बताई गई थी।”
एमएसएफ ने कहा, “हमले में एमएसएफ के 13 सदस्य और 10 मरीज मारे गए। सात अन्य शव मलवे से बरामद हुए हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है। यह माना जा रहा है कि उनमें से एक एमएसएफ स्टाफ का सदस्य है और दो मरीज हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।”
चार अन्य के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। एमएसएफ ने सभी को दफनाए जाने की बात कही।
हमले में अस्पताल पूरी तरह नष्ट हो गया और कम से कम 27 एमएसएफ कर्मचारी और कई मरीज घायल हो गए।
अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो बलों द्वारा जांच की जा रही है। एमएसएफ ने हमले की जांच स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय समिति से कराने की मांग की है।