Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार चौथी हार | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार चौथी हार

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार चौथी हार

Delhi-Daredevils-vs-Sunrisers-Hyderabadनई दिल्ली।। आईपीएल-6 में दिल्ली डेयरडेविल्स की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मैच में वीरेंद्र सहवाग के उतरने के बावजूद दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट से हराया दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को पहले 114 रन पर रोका, लेकिन इस छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए वह भी लड़खड़ा गया। आखिरी ओवरों में उसने बड़ी गलती नहीं की और 3 विकेट से मैच जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से अक्षत रेड्डी ने 1, पार्थिव पटेल ने 19, कुमार संगकारा ने 28, हनुमा विहारी ने 17 रन बनाए। कैमरन वाइट 4 और तिसारा परेरा 2 रन ही बना पाए। आशीष रेड्डी ने आखिरी ओवरों में 9 बॉल में 16 रन ठोके। अमित मिश्रा ने 14 बॉल में 16 रन और स्टेन ने 5 बॉल में 9 रन बनाए। दोनों नॉटआउट लौटे।

इससे पहले डेल स्टेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर रोका। स्टेन ने चार ओवर में 11, तिसारा परेरा ने 31, जबकि इशांत शर्मा ने 35 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। अमित मिश्रा और आनंद राजन ने भी किफायती बोलिंग करते हुए 15 और 20 रन देकर 1-1 विकेट हासिल किया।

दिल्ली के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी धीरज जाधव (नॉटआउट 30) और इरफान पठान (23) के बीच छठे विकेट के लिए 30 रन की रही। जाधव दिल्ली की ओर से टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 20 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा।

डेल स्टेन ने हैदराबाद की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जब उन्होंने मैच की चौथी गेंद पर ही पिछले दो मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले डेविड वॉर्नर (0) मिडऑन पर राजन के हाथों कैच करा दिया। आईपीएल छह के चार मैचों में यह तीसरा मौका है जब दिल्ली का कोई सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना पविलियन लौटा। उन्मुक्त चंद इससे पहले दो बार शून्य पर आउट हुए।

दिल्ली के कैप्टन महेला जयवर्धने पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब स्टेन की आउटस्विंगर ने उनके बल्ले का किनारा लिया, लेकिन विकेटकीपर पार्थिव पटेल कैच को थाम नहीं पाए। स्टेन का पहला ओवर मेडन रहा।

जयवर्धने (12) ने इशांत पर छक्के के साथ खाता खोला, लेकिन इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहरा गए और मिड ऑन पर स्टेन ने आसान कैच लपका। पहले तीन मैचों के हार के बाद दिल्ली की टीम को आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे वीरेंद्र सहवाग (12) से काफी उम्मीद थी, लेकिन इशांत ने अगली गेंद पर उन्हें पहली स्लिप में कैमरन वाइट के हाथों कैच कराकर दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन कर दिया। योहान बोथा ने इशांत को हैट-ट्रिक से रोका।

दिल्ली की टीम पावर प्ले के छह ओवर में 29 रन ही जोड़ सकी। बोथा और मनप्रीत जुनेजा (15) ने कुछ देर विकेटों के पतझड़ को रोका, लेकिन इस दौरान धीमी बल्लेबाजी की। बोथा पर रन रेट बढ़ाने का दबाव साफ दिख रहा था और इसी दबाव में वह पॉइंट पर अक्षत रेड्डी को कैच दे बैठे। उन्होंने नौ रन बनाए। डेयरडेविल्स ने 10.5 ओवर में 50 रन पूरे किए जो आईपीएल में दिल्ली की टीम का सबसे धीमा अर्धशतक है।

मिश्रा ने जुनेजा को पॉइंट पर वाइट के हाथों कैच कराके दिल्ली को पांचवां झटका दिया। पठान और जाधव ने इसके बाद पारी को संभाला। जाधव ने 17वें ओवर मे इशांत को निशाना बनाते हुए उनकी नो बॉल पर चौका और फिर फ्री हिट पर छक्के सहित 17 रन जुटाए जिससे यह पारी का सबसे महंगा ओवर रहा।

पठान हालांकि तिसारा परेरा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर हनुमा विहारी के हाथों लपके गए। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा। परेरा ने इसी ओवर में मॉर्केल (00)को भी पविलियन भेजा, जबकि स्टेन ने शाहबाज नदीम (00) की पारी का अंत किया। दिल्ली ने 18.5 ओवर में रनों का शतक पूरा किया।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार चौथी हार Reviewed by on . नई दिल्ली।। आईपीएल-6 में दिल्ली डेयरडेविल्स की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मैच में वीरेंद्र सहवाग के उतरने के बावजूद दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना नई दिल्ली।। आईपीएल-6 में दिल्ली डेयरडेविल्स की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मैच में वीरेंद्र सहवाग के उतरने के बावजूद दिल्ली को लगातार चौथी हार का सामना Rating:
scroll to top