श्रीनगर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। नियंत्रण रेखा पर जम्मू एवं कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा से 58 मुसाफिरों ने मंगलवार को यात्रा की।
बारामुला जिले में एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 29 मुसाफिर बस सेवा से मंगलवार को अपने परिजनों से मिलने के लिए श्रीनगर पहुंचे। कश्मीर के नौ मुसाफिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के शहर मुजफ्फराबाद के लिए इसी बस से रवाना हुए।”
बारामुला के उरी सेक्टर में अमन सेतु पार कर आने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों में 11 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर गए चार भारतीय कश्मीरी मंगलवार को स्वदेश लौट आए। इसी तरह मंगलवार को ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रहने वाले 16 लोग अपने घरों को लौट गए।
कश्मीर के दोनों तरफ रह रहे रिश्तेदारों को एक-दूसरे से मिलाने के लिए साल 2005 में यह बस सेवा भारत-पाकिस्तान के बीच विश्वास बढ़ाने वाले उपायों के तहत शुरू की गई थी।