श्री बज्रेश्वरी मंदिर में 15 हजार श्रद्धालु नतमस्तक-
कांगड़ा। श्री बज्रेश्वरी मंदिर में वीरवार को 15 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। नवरात्र का शुभारंभ डीसी सी.पालरासू ने किया। वीरवार को पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने भी मां के चरणों में हाजिरी लगाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर के सहायक आयुक्तअजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई प्रयास किए गए हैं और नगर की यातायात व्यवस्था के लिए भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। मंदिर की यज्ञशाला में शत चंडी महायज्ञ के पाठ की शुरुआत भी की गई है और इसमें 21 पंडित नौ दिन तक पाठ करेंगे। वरिष्ठ पुजारी पंडित उमेश शर्मा ने बताया कि पहले नवरात्र पर उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाजा। मंदिर में वीरवार सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। मंदिर के मुख्य कपाट खुलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में संपर्क करें श्रद्धालु-
सहायक पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा है कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी आती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम या फिर मंदिर अधिकारी से संपर्क कर सकता हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को जेबकतरों से सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस है। लोग खुद भी अलर्ट रहें। किसी पर शक होने पर व संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला ड्यूटी के लिए जिला पुलिस अलर्ट है और इसके लिए ज्वालामुखी मंदिर, बज्रेश्वरी मंदिर व चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में करीब छह सौ पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।