कैनबरा, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने उनके वास के दौरान पुराने सरकारी आवास में टूटे संगमरमर के मेज की भरपाई करने का वादा किया है। यह मेज लिबरल पार्टी के आंतरिक मतदान में टोनी को मिली हार के एक दिन बाद टूटा मिला था।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की मंगलवार की खबर के अनुसार, एबॉट ने प्रतिद्वंद्वी मैक्लम टर्नबुल के प्रधानमंत्री पद पर जीत हासिल करने के बाद 14 सितंबर को अपने स्टाफ और सहकर्मियों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मेरा समारोह था, इसलिए मैं इसमें हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेता हूं।”
इतालवी संगमरमर से बना मेज 1980 में 428 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (311 डॉलर) में खरीदा गया था। यह पार्टी के अगले दिन कैबिनेट के गलियारे के बाहर टूटा पड़ा मिला था।
मीडिया कयासों के अनुसार, मेज पर चढ़कर किसी व्यक्ति ने डांस और कूदा-फांदी की थी, जिसके चलते वह टूट गया।