नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस त्योहारी सीजन अब सिर्फ पटाखे और कपड़े ही नहीं, बल्कि गोबर के उपलों को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।
बिग बास्केट, शॉपक्लयूज, अमेजॉन और होमशॉप 18 जैसी ई-वाणिज्य कंपनियां ने इस साल पूजा सामग्री (कपूर, अगरबत्ती आदि) ऑनलाइन पेश की है, जिसमें गोबर के उपले भी शामिल हैं। इसका उपयोग दिवाली के आसपास चुनिंदा हिंदू रीति-रिवाजों और हवन में किया जाता है।
शॉपक्लयूज के सह संस्थापक राधिका अग्रवाल ने आईएनएस को बताया, “हमने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि हमारे उपभोक्ताओं को शॉपक्लयूज में बेहतरीन भारतीय उत्पाद प्राप्त हो, विशेष रूप से पूजा और नवरात्रि के आसपास।”
उन्होंने कहा, “इस त्योहारी सीजन गोबर के उपलों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं।”
कुछ कंपनियां 24 गोबर के उपलों के पैकेज बेच रही हैं, जबकि अन्य कंपनियों का चार से 11 उपलों का पैकेज बाजार में है। गोबर के चार उपलों की कीमत लगभग 40 रुपये है लेकिन भारी छूट के साथ 24 उपलों को 150 रुपये में खरीदा जा सकता है।
शहरी इलाकों में गोबर के उपले आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ई-वाणिज्य की मदद से यह अब सिर्फ एक क्लिक दूर है।
ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा, “हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में, क्योंकि इन स्थआनों पर इस तरह के उत्पाद आसानी से उपलब्ध नहीं होते। इस दौरान हमारे उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़कर तिगुना हो गया है।”
इसके अलावा ‘वेदिक वाणी’, ‘ईपूजा स्टोर, ‘पूजा सामग्री’ और ‘व्हेयरमाईपंडित’ जैसी साइट भी हैं, जो उपभोक्ताओं को इस तरह के उत्पाद उपलब्ध कराती हैं।