इथियोपिया के वित्त एवं आर्थिक विकास मंत्री अब्राहम तेकेस्ते ने वित्त वर्ष 2014-15 की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि देश के विकास में चीन के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि विनिर्माण एवं निर्यात क्षेत्र में चीन से प्रत्यक्ष निवेश से देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इथियोपिया अधिक चीनी निवेश को आकर्षित कर चीन के साथ अपने सहयोग को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश चीन के साथ-साथ अन्य विदेशी निवेशकों के लिए भी कारोबारी परिवेश में सुधार कर रहा है।
उन्होंने कहा, “चीन और इथियोपिया के बीच व्यापार एवं एफडीआई के संदर्भ में अच्छे संबंध हैं। कई कंपनियां पहले ही इथियोपिया में निवेश कर रही हैं, लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को यहां निवेश करते हुए देखना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि चीन द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण का इस्तेमाल इथियोपिया की उत्पादन क्षमता में सुधार के लिए किया जाएगा।
इथियोपिया स्थित चीनी दूतावास के मुताबिक, चीन और इथियोपिया के बीच कुल व्यापार 3.4 अरब डॉलर है।