गॉल (श्रीलंका), 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। रंगना हेराथ (10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और छह रनों से हरा दिया।
इसके साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिमुथ करुनारत्ने (186) और दिनेश चांडीमल (151) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी मे सभी विकेट गंवाकर 484 रन बनाए थे।
इसके बाद मेजबान टीम ने हेराथ (68-6) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रनों पर सीमित कर दिया।
मेहमान टीम फालोऑन को मजबूर हुई और चौथे दिन शनिवार को 227 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 92 रन बनाए।
दूसरी पारी में हेराथ ने 79 रन देकर चार विकेट लिए। इस पारी में धम्मिका प्रसाद और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिलिंद श्रीवर्धना ने भी दो-दो सफलता हासिल की।
हेराथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।