रियो डी जेनेरियो, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। एटलेटिको मिनेइरो के स्ट्राइकर लुकास प्राटो अपना देश अर्जेटीना छोड़कर ब्राजील की नागरिकता हासिल करने के बारे में सोच रहे हैं।
इसका कारण यह है कि अर्जेटीना की ओर से उन्हें खेलने के मौके नहीं मिल रहे हैं।
प्राटो ने मिनेइरो को लिए अब तक ब्राजील के सेरी-ए चैम्पियनशिप में 12 गोल किए हैं लेकिन राष्ट्रीय गेराडरे मार्टिनो की नजर में वह नहीं आ सके हैं। यह सब तब हो रहा है जब लियोनेल मेसी, सर्गियो एग्वेरो और गोंजालो हिग्वेन जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं।
प्राटो ने कहा, “अगर मेरे पास अर्जेटीना के लिए खेलने का मौका नहीं है तो फिर ब्राजील मुझे मौका देगा। देखता हूं क्या होता है।”
ब्राजील की नागरिकता हासिल करने के लिए प्राटो को कम से कम अगले चार साल तक ब्राजील में खेलना होगा।