पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दिग्गज द्वय लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने शनिवार को महंगाई को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़े। लालू बोले, “बिहार में भाजपा की दाल नहीं गल रही, इसलिए महंगी कर दी गई है।” वहीं नीतीश ने ‘अच्छे दिन’ लाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए पुराने दिन लौटाने की गुहार लगाई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने दाल के डबल सेंचुरी मारने पर अपने ट्वीट के जरिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा, “बिहार में भाजपा की दाल नहीं गली तो अब दाल को ही महंगा कर दिया। गरीब के हाथ से थाली छिनकर अमीरों की जेब भर रहे हैं मोदी।”
इधर, जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर सीधे मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, “10 माह की लगातार गिरावट के बाद इस साल निर्यात सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मोदी जी, अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए।”
बिहार में दो चरणों में मतदान पूरा हो चुका है, पांच नवंबर तक तीन चरणों में मतदान होना अभी बाकी है। नीतीश और लालू जनसभाओं में और सोशल मीडिया पर अपने तरकश के सभी तीर प्रधानमंत्री पर साध रहे हैं, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही ‘विधानसभा चुनाव’ लड़ रहा है।