कोलकाता, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान र सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) को अध्यक्ष पद संभालते ही 3 महीने के भीतर ईडन में सुधार का वादा किया।
गांगुली ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध कराने पर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना नए टूर्नामेंट शुरू करने और जूनियर क्रिकेट का फिर से विकास करना है।
गांगुली ने कहा, पिछले 20 वर्षो में मैंने पूरी दुनिया की यात्रा की है और मैं जानता हूं कि विश्व स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में किस तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि अगले 3 महीनों में ईडन गार्डन्स में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी”
गांगुली ने यह भी कहा कि संघ की छवि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बकौल गांगुली, “अगर आप यहां मेहनत से काम करेंगे तो आप यहां रह पाएंगे। यहां कोई बड़ा नहीं है, चाहे वह गांगुली या फिर कोई भी। यह पद मेरे लिए एक नई चुनौती है।”