ब्रसेल्स, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ के नेताओं ने शुक्रवार को ‘परेशान करने वाले’ आव्रजन और शरणार्थी संकट से निपटने के लिए कई और कदम उठाने पर सहमति जताई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को एक दिन के शिखर सम्मेलन के खात्मे के बाद यूरोपीय संघ के नेताओं ने एक बयान में कहा, “आव्रजन और शरणार्थी संकट से निपटना हमारी साझी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें एकता और जिम्मेदारी की भावना के साथ एक समग्र रणनीति बनानी होगी।”
यूरोपीय संघ के नेताओं ने संघ और तुर्की द्वारा संकट से निपटने के लिए संयुक्त कार्ययोजना बनाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे सदस्य देशों के वीजा उदारीकरण को गति मिलेगी और फिर से दाखिल होने के अधिकार के समझौते पर अमल हो सकेगा।
यूरोपीय संघ के नेताओं ने संघ की बाह्य सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए एकीकृत प्रबंधन व्यवस्था बनाई जा रही है।
विचार-विमर्श में यूरोपीय सीमा बनाने और इस मामले में प्रासंगिक देशों से सलाह कर समुद्र तटीय सुरक्षा प्रणाली बनाने का मुद्दा भी उठा।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने शिखर सम्मेलन के बाद ‘सतर्क आशावाद’ का इजहार करते हुए कहा कि आज की रात नेताओं ने यूरोपीय संघ की बाह्य सीमाओं की रक्षा के मामले में कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए हैं।
यूरोपीय नेता गुरुवार को ब्रसेल्स में वार्ता में शामिल हुए। यह शरणार्थी संकट पर नेताओं की इस साल हुई तीसरी वार्ता थी, जो शुक्रवार तड़के तक चली।