मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 204.46 अंकों की तेजी के साथ 27,214.60 पर और निफ्टी 58.65 अंकों की तेजी के साथ 8,238.15 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.66 अंकों की तेजी के साथ 27,062.80 पर खुला और 204.46 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 27,214.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,239.22 के ऊपरी और 26,917.12 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टुब्रो (2.83 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.39 फीसदी), मारुति (1.60 फीसदी), ओएनजीसी (1.58 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्युपिन (2.11 फीसदी), टाटा स्टील (1.04 फीसदी), कोल इंडिया (0.98 फीसदी), हिदुस्तान यूनिलीवर (0.77 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.46 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.15 अंकों की तेजी के साथ 8,193.65 पर खुला और 58.65 अंकों या 0.72 फीसदी तेजी के साथ 8,238.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,246.40 के ऊपरी और 8,147.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 41.32 अंकों की तेजी के साथ 11,047.92 पर और स्मॉलकैप 5.26 अंकों की तेजी के साथ 11,495.70 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.83 फीसदी), बैंकिंग (1.30 फीसदी), तेल एवं गैस (1.16 फीसदी), वाहन (0.87 फीसदी) और बिजली (0.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के तीन सेक्टरों रियल्टी (1.38 फीसदी), धातु (0.43 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.43 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,360 शेयरों में तेजी और 1,380 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।