बैजनाथ। शिव मंदिर न्यास बैजनाथ की बैठक मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने की। न्यास कमेटी के सदस्य रमेश चढ्डा ने बताया कि बैठक में वर्ष 2012 व 13 में मंदिर में हुए आय व व्यय का लेखा-जोखा बताया गया। इस दौरान मंदिर को एक करोड़ 44 लाख की आय हुई।
इसमें से 44 लाख 55 हजार रुपये विभिन्न कार्यो पर व्यय किए गए। इस मौके पर प्रस्ताव पास किया कि मंदिर सुबह पांच बजे भोले के दर्शन के लिए खुलेगा और रात को दस बजे बंद होगा। शिव भक्त सुबह दस बजे तक मंदिर के गर्भ गृह में जल अभिषेक और पूजा अर्चना कर सकते हैं। दस बजे के बाद गर्भ गृह में पूजा के लिए मंदिर अध्यक्ष की अनुमति लेनी पड़ेगी। बैठक में सदस्यों ने मंदिर में होने वाले निर्माण कार्य में पुरातत्व विभाग से छूट की मांग की। रमेश ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे गोसदन में बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया। साथ ही गोसदन के साथ एक और शेड बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। यह भी फैसला लिया गया कि शिव मंदिर में सायंकाल के समय होने वाली आरती साउंड सिस्टम के साथ होगी। इस मौके पर तहसीलदार देवी चंद ठाकुर, मिलाप राणा, सुरेश फुंगरी, प्यार चंद, मास्टर बंसी लाल, अनूप कौल, जीडी अवस्थी व बलदेव नंदा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।