‘मेरी कंपनी के बैनर तले मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म तभी शूटिंग फ्लोर पर जाएगी, जब मेरे और आप सभी के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त लीड रोल करेंगे’ यह कहना है मुन्ना भाई सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों के प्रड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा का।
विधु कहते है बिना संजय दत्त की मौजूदगी के इस सीरीज पर फिल्म बनाने की हम सपने में भी नहीं सोच सकते, क्योंकि दर्शक मुन्ना के किरदार में संजय के अलावा और किसी और को हर्गिज स्वीकार नहीं करेंगे। दरअसल, मंगलवार देर शाम तक संजय दत्त की ओर से जब सुप्रीम कोर्ट में सजा माफी या सजा में किसी तरह की रियायत के लिए याचिका दायर नहीं हुई तो इंडस्ट्री में मुन्ना भाई के किरदार में विधु विनोद चोपड़ा द्वारा आमिर खान को लेने की अटकलों का बाजार गरमा गया था। इन्हीं अटकलों के बाद विधु और इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों के डायरेक्टर रहे राज कुमार हिरानी ने सामने आकर इन अटकलों को बेबुनियाद बताया।
विधु कहते है मैं खुद हैरान हूं कि ऐसी बेसिरपैर की खबर किस सिरफिरे ने उड़ाई है, क्योंकि हमने तो इस बारे में सोचा भी नहीं। हालांकि, विधु ने अपनी बात में इतना जरूर जोड़ा कि मैं और राजू हिरानी दिल से यही चाहते थे कि संजू बाबा को इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में जाना चाहिए था, क्योंकि हमारे अलावा उनके लाखों फैन्स भी दिल से यही दुआ करने में लगे थे। विधु ने कहा, अभी दो दिन पहले हम संजू से पर्सनली मिले थे। इस मुलाकात के दौरान संजू बाबा से हुई बातचीत में हमें लगा संजू शायद सजा में माफी या नरमी के लिए कोर्ट में अपनी याचिका दायर करेंगे, क्योंकि संजू के एडवोकेट और उनके नजदीकी ऐसा चाहते थे। हालांकि संजू ने बाद में इससे इनकार कर दिया।
पिछले दिनों विधु ने मुन्ना भाई सीरीज़ की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन की कमान ‘फंस गए रे ओबामा’ और ‘जॉली एल एल बी’ जैसी कामयाब फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष कपूर को सौंपी है। खुद सुभाष भी मानते हैं कि इस स्क्रिप्ट को मैं बिना संजय दत्त के लिखने की सपने में भी नहीं सोच सकता हूं। वहीं, इस सीरीज की पिछली फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ का डिस्ट्रिब्यूशन करने वाली कंपनी के नॉर्थ इंडिया हेड सुरेंद्र पाल भी कहते हैं, मुझे नहीं लगता आमिर, शाहरुख या कोई और टॉप स्टार मुन्ना भाई बनने का जोखिम उठाएगा ।