भोपाल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुल का हिस्सा ढह जाने से दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर लोक निर्माण विभाग और नगर निगम एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं।
राजधानी के रेलवे स्टेशन के करीब बने पुल के फुटपाथ पर सोकर रातें गुजारने वाले गरीबों पर अचानक मुसीबत आन पड़ी। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिसके तले फुटपाथ पर और उसके नीचे सो रहे कई लोग दब गए। इनमें से हनुमान और पार्वती की मौत गई, वहीं पांच लोग घायल हैं।
इस पुल के रखरखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है। हादसे की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह चौहान मौके पर पहुंचे, उन्होंने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि इस पुल के करीब लगे बिजली के खंभे हटाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया, मगर निगम ने ऐसा नहीं किया।
वहीं महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के पास ऐसा कोई पत्र नहीं आया है, लोक निर्माण विभाग अगर यह पुल उन्हें सौंप दें तो वे इसका रखरखाव करेंगे।